
गौतमबुद्ध नगर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोग बुधवार की रात लूटपाट के शिकार हो गए। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने गुरुवार काे बताया कि बीती रात आरजी रेजिडेंसी सेक्टर 120 में रहने वाले विवेक कुमार मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ बीती रात को मिलेनियम स्कूल तिराहे के पास लिट्टी चोखा खाने के लिए दुकान पर खड़े थे, तभी बाइक सवार आए दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट लिया। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर में पीड़ित साहिल ध्यानी ने बताया कि बीती रात वह अपने दोस्त से मिलने के लिए वेव सिटी गाजियाबाद गए थे। वहां पर उनका दोस्त विकास त्रिपाठी मिला। ये लोग स्कूटी पर सवार होकर वापस आ रहे थे। दुरियाई गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा उनके साथ मारपीट कर उनकी स्कूटी, लैपटॉप, सोने की चेन, मोबाइल फोन आदि लूट लिया। थाना बादलपुर प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
थाना बिसरख प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आशीष यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जीआर गार्डन में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार बुधवार की रात को वह वॉकिंग कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह थाना सेक्टर 20 प्रभारी डीपी शुक्ल ने बताया कि अखिलेश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मेट्रो ट्रेन में सवार होकर जा रहे थे। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर जब वह उतरे तो अज्ञात बदमाशों ने उनके पैंट की जेब से उनका आईफोन चोरी कर लिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
