
मीरजापुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के पश्चिम मोहाल में गुरुवार शाम 55 वर्षीय अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान सप्तमी प्रसाद के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सप्तमी प्रसाद शाम को अपने मकान की तीसरी मंजिल के एक कमरे में पहुंचे और गमछे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिवार के सदस्य पहुंचे तो उन्हें फंदे से उतारकर नीचे लाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि शव को मोर्चरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक को नशे की लत थी और परिवार में पहले भी दो बार आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। बताया जाता है कि मृतक के पुत्र ने भी कुछ वर्ष पूर्व फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
