CRIME

बालोद में  युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बालाेद ,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बालाेद जिले में बीती रात धमतरी जिले के युवक की चाकू से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान भागवत मरकाम के रूप में हुई है, जो धमतरी जिले के ग्राम माडमसिल्ली का रहने वाला है। मामला पुरुर थाना क्षेत्र के चिटौद गांव का है।

पुरुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात रात सूचना मिली की चिटौद गांव में बंसत किराना स्टोर के पास खून से सना युवक पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जिला धमतरी जिले के थाना केरेगांव अंतर्गत ग्राम माडमसिल्ली निवासी भागवत मरकाम के रूप में हुई है। फिलहाल शव को धमतरी के जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। वहीं पुलिस ग्राम चिटौद के एक युवक मनीष सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top