Jharkhand

झाड़ी से एक व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

फाइल फोटो

रांची, 21 अगस्त( हि.स. )। पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के राहा मौनजारा गांव में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों से गुरुवार को बरामद किया है। मृतक की पहचान लुम्बा उरांव के रूप में हुई है। गांव वालों ने लुम्बा उरांव का शव झाड़ियों में देखा। इसकेेे बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि इस हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top