हुगली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के बैद्यबाटी नगर पालिका के 19 नंबर वार्ड के श्रीरामपुर सुकांत पार्क इलाके में एक फ्लैट से 29 वर्षीय युवती का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। पुलिस फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत युवती का नाम दीपशिखा गोस्वामी (29) है। वह फ्लैट में अकेले रहती थीं। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उसके परिवार में केवल एक बड़ी बहन हैं, जिनकी शादी उत्तरपाड़ा में हुई है और वे वहीं रहती हैं। दीपशिखा एक निजी कंपनी में काम करती थीं और प्रतिदिन सुबह दफ्तर जातीं और रात में लौटतीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से दीपशिखा को नहीं देखा गया था। शुक्रवार रात फ्लैट से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही दीपशिखा सड़ा-गला शव बरामद किया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
