


पश्चिम मिदनापुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
पश्चिम मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक अंतर्गत बेलदा थाना क्षेत्र के सबूजपल्ली इलाके में रविवार देर रात एक निजी स्कूल छात्रावास से छात्र का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नील घोष (15) के रूप में हुई है। वह केशियाडी थाना अंतर्गत ज्योति कृष्णापुर ग्राम का निवासी था और पढ़ाई के लिए बेलदा स्थित स्कूल छात्रावास में रह रहा था। नील घोष कक्षा आठ का छात्र था।
सोमवार को जिला पुलिस के बयान के अनुसार, रविवार को नील अपने दोस्तों के साथ रोज़ की तरह ट्यूशन गया था। रात करीब 10.15 बजे ट्यूशन समाप्त होने के बाद वह छात्रावास लौटा। कुछ ही देर बाद अचानक वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
घटना के बाद से स्कूल परिसर और आसपास तनाव की स्थिति बनी हुई है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अभिभावक स्कूल प्रबंधन से जवाब मांग रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्र की मौत की परिस्थितियों का पूरा खुलासा किया जाएगा और यदि किसी प्रकार की लापरवाही या दोष सामने आया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
