Jharkhand

युवक की हत्या कर शव जलाया, जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड की राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनको तालाब के पास से प्रशांत कुमार नामक एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टोनको तालाब के पास एक युवक का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की जांच में पता चला है कि पत्थर से कूचकर बेरहमी से युवक की हत्या की गई है। हत्या के बाद उसके शव को पेट्रोल से जलाने की कोशिश की गई है। हालांकि केवल शव का निचला भाग ही जल पाया।

अज्ञात युवक की हत्या की सूचना और उसके शव के फोटो वायरल होने के बाद मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। शव की पहचान होने के बाद उसे पोस्टर्माटम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर हटिया के पटेल नगर में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा।

डीएसपी पीके मिश्रा और जगरनाथपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को हटाया। आक्रोशित लोग हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top