Bihar

पिटाई के बाद युवक की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

घायल को अस्पताल ले जाते परिजन

भागलपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुरडीह गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की कुछ लोगों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक भैरव मंडल,जाे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

मृतक के भाई भोला मंडल ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे घटना की जानकारी मिली जब वे मौके पर पहुंचे तो उनका भाई अधमरा पड़ा हुआ था। तत्काल 112 टीम को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल भैरव को मायागंज अस्पताल ले गई। भोला मंडल ने आरोप लगाया कि अस्पताल में करीब दो घंटे तक इलाज शुरू नहीं हुआ। अगर समय पर चिकित्सकीय सुविधा मिलती तो भैरव की जान बच सकती थी।

परिजन ने बताया कि भैरव मंडल के साथ गांव में कई बार झगड़े होते रहे थे। पिछले कुछ महीनों में 6–7 बार विवाद और मारपीट की घटनाएं हो चुकी थी। भोला मंडल ने आरोप लगाया कि गांव के ही बंधु मंडल, बबलू मंडल, सुरू मंडल और नूपुर मंडल ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि यही लोग बार-बार लड़ाई करते थे और अंततः भाई की जान ले ली। उसकी असामयिक मौत से गांव और परिवार में शोक का माहौल है।

परिजन ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजन के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top