
कोरबा, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । दीपका कोयला खदान के पास नाले में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृत व्यक्ति खदान क्षेत्र में कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई। मामले को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें दुर्घटना, आत्महत्या या अन्य कारणों की भी संभावना से फिलहाल इंकार नहीं किया गया है। कोरबा पुलिस ने जनता से अपील की है कि, यदि कोई व्यक्ति लापता है या शव की पहचान कर सकता है, तो तत्काल दीपका थाना से संपर्क करें।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
