CRIME

गौतमबुद्धनगर में गाेली लगने से दाे युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्धनगर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना एक्सप्रेसवे पर रविवार रात एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना दनकौर में एक युवक पर एयर गन से गोली चलाई गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में रहने वाले विक्रम ठाकुर बीती रात अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। रात 2 बजे विक्रम उठकर अलग कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, तो दूसरे कमरे में मौजूद उनके दोस्त दौड़कर मौके पर पहुंचे। दाेस्त दरवाजा ताेड़कर अंदर घुसे और घायल विक्रम काे देख इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक हाेने पर उन्हें आईसीयू में रखा है। विक्रम के परिजन और उसके दाेस्ताें से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दनकौर थाना के प्रभारी मुनेद्र कुमार सिंह ने साेमवार काे बताया कि अमरपुर गांव निवासी राजदीप दनकौर कस्बे में दीनदयाल तिराहे के पास स्थित दुकान पर रविवार शाम को अपनी बाइक ठीक करवा रहे थे। अचानक उनकी कनपटी के पीछे एयर गन से चली गोली आकर लग गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्स-रे में पता चला कि उनके सिर में गोली फंसी हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एयर गन से गोली चलाई जो उनके सिर में लगी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

—————-

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top