
कानपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांढ़ थाना क्षेत्र के सचौली गांव स्थित पुलिया के पास झाड़ियों में शुक्रवार को अज्ञात शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया और आस-पास के थानों की सहायता ले रही है।
सचौली गांव स्थित पुल के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास भी किये जा के रहे हैं। मृतक के दाहिने हाँथ मे विजय निषाद नाम का टैटू बना हुआ है। प्रथम दृष्टया में शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। सांढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।———–
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
