Bihar

बंद कमरे में युवक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोहनपुर वार्ड संख्या 04 में सोमवार को सिर में गोली लगने से 35 वर्षीय किशोरी मंडल उर्फ ननकु की मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक वाहन चलाने का काम करता था। बताया जाता है कि घटना से पहले पति-पत्नी के बीच कपड़ा लेने को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान बंद कमरे में गोली लगने से किशोरी मंडल की मौत हो गई। गोली उसने खुद चलाई या किसी और ने, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी घर से फरार बताई जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती डीएसपी टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सील कर दिया है और विशेष गहन जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। अधिकारी अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत आत्महत्या है या हत्या। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी मंडल की शादी कुछ वर्ष पूर्व घोघा के साधुपुर गांव में हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top