Madhya Pradesh

नरसिंहपुर: कचरे में मिला 9 माह के नवजात शिशु का गला कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

कचरे में मिला 9 माह के नवजात शिशु का गला कटा शव

नरसिंहपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रविवार सुबह एक 9 माह के नवजात शिशु का गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची का शव गांव में बने कचरा दान में मिला है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही के बाद अंतिम संस्कार किया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला करेली थाना क्षेत्र के सासबहू गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार सुबह गांव की एक महिला कचरा दान में घर का कचरा डालने के लिए तालाब के किनारे गई हुई थी। इस दाैरान उसने वहां नवजात बच्ची का शव देखा। शव देखने के बाद घबराई महिला ने ग्रामीणाें काे इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करेली शासकीय अस्पताल लाया गया। कानूनी कार्यवाही के बाद अंतिम संस्कार किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे के मां पिता काैन है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि इस नवजात बच्ची के शव का गला भी काटा गया है और फिर इसे फेंक दिया गया। बहरहाल ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम देने वालों के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top