
सुलतानपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस और गौस्करों की गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गयी। इसमें दो गौतस्कर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है। कुल तीन गौतस्करों को गिफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात कादीपुर पुलिस काे सूचना मिली कि कुछ गाे तस्कर मुड़िला बाजार से थाना कादीपुर की तरफ जा रहे हैं । पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबन्दी की, ताे बदमाशाें ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर झाेक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गाेली चलायी, जिसमें मुजफ्फरनगर निवासी माेहम्मद नावेद और जसाेई निवासी साहिल के बाएं पैर में गाेली लगी है।पुलिस ने उन्हें और उनके एक साथी सुशील उपाध्याय को गिरफ्तार किया हैँ।
पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
———–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
