
शिमला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। शहर के कई रास्ते सील कर दिए गए है। रिज मैदान पर होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर आने के लिए लोगों के प्रवेश के लिए जगह चयनित कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए जहां शहर को 5 सैक्टरों में बांटा है, वहीं रिज व मालरोड़ के आसपास चार प्लाटून के करीब 90 जवान तैनात रहेंगे, जबकि सभी थाना व चौकी प्रभारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित बनाई गई है। रात्रि गश्त को दोगुना किया गया है और होटलों, गैस्ट हाउसों, धर्मशालाओं, होम स्टे में भी जांच की जा रही है। सैकड़ों जवान समारोह स्थल के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से शहर में प्रवेश करने वाली सभी गाडिय़ों की चैकिंग की जा रही है। रिज मैदान पर समारोह स्थल पर भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्यातिथि
ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। मुख्यातिथि के सुबह 11 बजे आगमन होने से कार्यक्रम का आगाज होगा। 11.02 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान होगा। 11.05 बजे परेड़ का निरीक्षण होगा। 11.10 बजे मार्चपास्ट व 11.20 बजे उपमुख्यमंत्री द्वारा संबोधन दिया जाएगा। इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस, होमगार्ड व अन्य ने किया पूर्वाभ्यास
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्चपास्ट में भाग लेने वाली टुकडिय़ों ने बुधवार को पूर्वाभ्यास किया, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्काउट एंड गाईड्स के अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। फुल ड्रेस परेड़ हुई और बारिश की झड़ी के बीच में भी इन्होंने पूर्वाभ्यास किया। इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नाट्य दलों व स्कूली विद्यार्थियों ने भी पूर्वाभ्यास किया।
सुरक्षा की दृष्टि से शिमला के चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर द: गांधी
एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि रिज मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत रिज पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन की चैकिंग की जा रही है। कहीं पर नरमी नहीं बरती जाएगी। जिला भर की पुलिस को संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में जहां भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम होंगे, वहां सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर को 5 सैक्टरों में बांटा गया है और इसके अलावा सी.सी.टी.वी. व ड्रोन से भी कड़ा पहरा रखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
