West Bengal

हावड़ा में गोली चलने की घटना पर पुलिस का खुलासा: अवैध हथियार से दुर्घटनावश हुई थी फायरिंग, आरोपित गिरफ्तार

हावड़ा, 24 जून (Udaipur Kiran) । हावड़ा के संतरागाछी थाना क्षेत्र में 22 जून को हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने नया खुलासा किया है। प्रारंभिक तौर पर इसे प्रमोटर या भेरी व्यवसाय से जुड़ा आपसी गैंगवार बताया जा रहा था, लेकिन जांच में सामने आया है कि यह मामला किसी आपराधिक रंजिश का नहीं, बल्कि अवैध हथियार से हुई एक दुर्घटनावश फायरिंग का है। इस घटना में घायल युवक बापन बेड़ा को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हावड़ा के पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने मंगलवार सुबह बताया कि 22 जून को पुरातन नबनारितला, एजेसी बोस बॉटनिकल गार्डन थाना क्षेत्र निवासी बापन बेड़ा को गोली लगी थी। वह अपने दोस्त आकाश मंडल के साथ रेमंड गेट, संतरागाछी के पास खड़ा था, तभी पांच-छह अज्ञात लोगों द्वारा उस पर गोली चलाने की बात सामने आई थी। इस आधार पर संतरागाछी थाने में एफआईआर संख्या 57/25 दर्ज की गई थी, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2)/109/3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25/27 लगाई गई थीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई। स्थानीय चश्मदीदों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी शिकायतकर्ता के बयान की पुष्टि नहीं की। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

बापन का दोस्त आकाश मंडल घर से फरार था, जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आकाश ने बताया कि गोली किसी बाहरी हमलावर ने नहीं, बल्कि बापन के पास मौजूद एक अवैध छोटा हथियार से गलती से चल गई थी। आकाश का बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष भारतीय न्याय संहिता की धारा 183 (पूर्व में धारा 164 सीआरपीसी) के तहत दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान बापन बेड़ा भी घर छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार रात भर हुई पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि गोली उसी के अवैध हथियार से चली थी। उक्त हथियार को बरामद कर पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस ने कहा है कि यह मामला न तो प्रमोटर विवाद से जुड़ा है और न ही किसी गैंगवार से। यह पूरी तरह से अवैध हथियार के चलते हुई एक दुर्घटनावश गोलीबारी की घटना है। आरोपित बापन बेड़ा को आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top