
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपितों को
पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान चौहान बंगर निवासी हारिश (19), चौहान बंगर निवासी सुहैल उर्फ भूरा (21) व दो नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, तीन अक्टूबर की शाम करीब 6:21 बजे गली नंबर-10, चौहान बंगर स्थित एक मनी ट्रांसफर की दुकान पर तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए। बदमाशों ने दुकानदार मो. रईस को बंदूक और चाकू के बल पर बंधक बनाकर दुकान से नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए।
सूचना मिलते ही जाफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। वारदात को गंभीरता से लेते हुए जिले की स्पेशल स्टाफ को भी जांच में शामिल किया गया। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई नकदी, चार चाकू, एक पिस्टल के आकार का लाइटर और स्कूटी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वारदात के दौरान किया गया था।।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
