Haryana

गुरुग्राम कोर्ट व लघु सचिवालय में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

गुरुग्राम के लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल करते डॉग स्क्वायड टीम व पुलिस के जवान।

-सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई यह मॉक ड्रिल

गुरुग्राम, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय कोर्ट व लघु सचिवालय में सुरक्षा पुख्ता व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्र्रवार को पुलिस ने डॉग स्क्वायॅड के साथ मॉक ड्रिल की। इस दौरान चप्पे-चप्पे की जांच व तलाशी की गई।

गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा पुलिस के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मॉक ड्रिल की। लघु सचिवालय, विकास सदन और गुरुग्राम कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई। इसमें डॉग स्क्वाड के साथ-साथ थाना शिवाजी नगर की पुलिस टीम और अन्य पुलिस अधिकारियों की विशेष टीमें शामिल रहीं। सभी परिसरों की गहनता से जांच की व तलाशी ली। डॉग स्क्वाड ने विस्फोटक पदार्थों, मादक द्रव्यों, या अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की गईं और उन्होंने परिसर के हर हिस्से की सघन जांच की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा यह ऑपरेशन नियमित सुरक्षा जांच और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई, जिससे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ माना जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गुरुग्राम पुलिस भविष्य में भी इस तरह के ऑपरेशनों को समय-समय पर आयोजित करती रहेगी, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top