Jharkhand

दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च की तस्वीर

रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रांची के बीआइटी मेसरा में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी की है। सोमवार शाम मेसरा थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने कई सड़कों, चौक-चौराहों,मोहल्लों और पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बाइक और अन्य वाहनों पर सवार पुलिस ने मेसरा, विकास, नीमटाड़, देवी दर्शन मंदिर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया । थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर भीड़-भाड़ बढ़ने की संभावना रहती है,ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पूजा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

फ्लैग मार्च में एसआई अभय कुमार, बसंत कुमार, रामेश्वर वर्मा, एएसआई मंटू सिंह, जुल्फिकार अली, पिंटू हांसदा, संतोष सिंह, हरेन्द्र प्रसाद, शत्रुघन कुमार, निमाई ओझा सहित पुलिस बल शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top