
लखनऊ, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने दीपावली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने कहा कि शनिवार को धनतेरस पर्व हैं, ऐसे रात भर महिलाएं खरीदारी को निकलती है। सर्राफा बाजारों तथा अन्य बाजारों में भीड़भाड़ रहती है। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए। सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिस तैनात की जाए। बाजारों में एण्टी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस व पीएसी बल के साथ पैदल गश्त करें। छोटी से छोटी सूचनाओं को अत्यन्त गम्भीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी स्वयं मौके पर पहुंच कर विवाद को हल करने एवं संवेदन शीलता को समाप्त करने के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें।
प्रत्येक थाने पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर, रजिस्टर नबंर आठ में उपलब्ध प्रविष्टियों का अध्ययन कर ले। किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाये।
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें क्यूआरटी के रूप में रखे। भीड़ नियंत्रण, दंगा नियंत्रण से सम्बंधित उपकरणों की उपलब्ध हो। त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, मनोरंजन स्थल, पार्क, मल्टीप्लेक्स आदि स्थानों पर भी भीड़ बढ़ जाती है। इसको लेकर भी सारी तैयारियां कर ली जाए।
डीजीपी ने कहा कि पटाखों की दुकानों को अस्थायी रूप से लाइसेंस देने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जाये। पटाखों की दुकानों के पास आवश्यक अग्निरोधक उपाय किये जाये, जिससे कि आग लगने पर आग बुझाने के लिए त्वरित कार्यवाही की जा सके। आतिशबाजी विक्रय के लिए रिहायशी क्षेत्र से अलग स्थान को चिन्हित करें। अग्निशमन विभाग के कार्मिकों चौबीस घंटे सतर्क रहे। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सघन मानीटरिंग की जाए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ में मुख्य सचिव और डीजीपी संग बैठक की थी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि त्योहार हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जाए। शांति शोहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती पुलिस निपटे।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
