Chhattisgarh

केन्द्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया नजरबंद

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेसी।

धमतरी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 21वीं किस्त जारी करने के लिए 19 नवंबर को शहर के डा शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि शाला के मैदान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपने पहुंचे नगर निगम धमतरी के कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।

नगर निगम धमतरी के नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस आकाश गोलछा , युकां नेता गौतम वाधवानी, गीतराम सिन्हा, पार्षद योगेश लाल, सुमन सोमेश मेश्राम, उमा भागी ध्रुव, रामेश्वरी कोसरे, अविनाश मोरथे, कन्हैया सोनी, रजत सोनकर आदि 19 नवंबर को 400 यूनिट हाफ बिजली बिल योजना को बंद करने से भारी बिजली बिल समेत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचे। यहां कांग्रेसी पार्षद व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से केंद्रीय क़ृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपने मांग की, जिस पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी पार्षदों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पकड़कर ले गया और नजरबंद कर दिया। कार्यक्रम के होते तक पुलिस इन लोगों को एक निर्धारित स्थान पर ले गए थे। कार्यक्रम समापन के बाद इन कांग्रेसियों को छोड़ दिया गया।

इन मांगों को लेकर सौंप रहे थे ज्ञापन

नगर निगम धमतरी के कांग्रेसी पार्षदों की मांग थी कि शहर के भूमिहीन परिवार को पट्टा प्रदाय किया जाए। पट्टादारों को भू स्वामी बनाया जाए। शहर में सैकड़ों परिवारों को अब तक पट्टा नहीं मिल पाया है। बिजली बिल 400 यूनिट हाफ योजना को पुनः लागू करने मांग की। आवास योजना किस्त की राशि पूर्व की भांति सभी निकाय कार्यालयों में जाए जाए। नगर पालिक निगम के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधा के लिए राज्य सरकार विशेष फंड प्रदान करें। निगम क्षेत्र के सभी चौक चौहारों का सुंदरीकरण किया जाए। क्षतिग्रस्त अटल आवासों को डिसमेंटल कर पुनः निर्माण किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के तर्ज पर गोकुलनगर निर्माण में रोड, नाली, पेयजल के लिए बोर एवं समुचित विद्युत व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं छह माह तक गैरेज में खड़ी वाहन के नाम पर हुए डीजल चोरी के जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करें। नगर निगम के एक कर्मचारी द्वारा आम जनता से कार्य कराने के एवज में किये जा रहे रिश्वतखोरी पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा