Assam

मणिपुर में पुलिस ने नष्ट की 35 एकड़ अवैध अफीम की खेती

Image of the Manipur Police Cleared 35 Acres of Illegal Poppy Fields.

इंफाल, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में नशा विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के सोंगलुंग, ल्हांगजोल और वाफोंग गांवों में फैले लगभग 35 एकड़ अवैध अफीम के खेतों को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई इस महीने दो अलग-अलग अभियानों में की गई।

पुलिस ने रविवार काे बताया कि ताजा अभियान शनिवार को कांगचुप थाने के अंतर्गत क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें करीब 5 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध खेती को नष्ट किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से आठ खाली कारतूस, तीन खाद की बोरियां और कुछ अफीम के बीज बरामद किए। तीन झोपड़ियों को भी जला हुआ पाया गया।

इससे पहले चलाए गए बड़े अभियान में सुरक्षा बलों ने 30 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध खेती को तबाह किया था। उस दौरान तीन झोपड़ियां ध्वस्त की गईं, तीन खाद की बोरियां और दो बोरे नमक जब्त किए गए, जबकि दो जली हुई गाड़ियां भी बरामद हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य देशभर में नशे और अवैध खेती को समाप्त करना है। उन्होंने सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज को स्वस्थ दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

—————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश