Uttar Pradesh

कांवड़ियों की सेवा में पुलिस विभाग ने लगाया भंडारा

रोडवेज के पास पुलिस विभाग द्वारा आयोजित भंडारा शिविर में कांवड़ियों को प्रसाद देते एसएसपी व अन्य।

मुरादाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के द्वितीय सोमवार के उपलक्ष में जलाभिषेक के लिए मुरादाबाद से होकर गुजर रहे व मुरादाबाद आ रहे शिव भक्त कांवरियों की सेवा में पुलिस विभाग द्वारा रोडवेज चौकी के समीप रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक देहात सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार, कटघर क्षेत्र अधिकारी आशीष प्रताप सिंह, कोतवाली क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता आदि ने बहुत ही प्रेम के साथ अपने हाथों से शिव भक्त कांवड़ियों को भोजन व प्रसाद परोसा। सभी कांवड़ियों ने प्रेम भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया और पुलिस विभाग का धन्यवाद दिया।

इस दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल हरिद्वार व बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से गंगाजल ला रहे सभी शिव भक्त कांवड़ियों से अपील की कि सभी लोग शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन व नियमों का पालन करते हुए कांवर लेकर आए। प्रशासन व पुलिस द्वारा कांवड़ियों की सेवा और सुविधा के लिए सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। किसी भी शिव भक्त को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत वह पुलिस विभाग से संपर्क कर सकता है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top