
जयपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर-की) पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड मनोज कुमार ने बताया कि 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी पहले ही पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी।
पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 सितंबर को रात 11:59 बजे तक कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, वह इस बढ़े हुए समय का उपयोग करके अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी आपत्तियां जमा करने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran)
