
जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा के पांच परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही रेवाड़ी-सीकर- रेवाड़ी रेल सेवा का परीक्षा के लिए जयपुर तक अस्थाई विस्तार भी किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04811/04812, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा(जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा,गाड़ी संख्या 04811, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 03.40 बजे रवाना होकर 11.20 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर) से एक बजे रवाना होकर साढ़े सात बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04815/04816, नागौर-खातीपुरा (जयपुर)-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04815, नागौर-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13 सितम्बर को (01 ट्रिप) नागौर से 5 बजे रवाना होकर 11.50 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04816, खातीपुरा (जयपुर)-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13सितम्बर को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर)से डेढ़ बजे रवाना होकर आठ बजे कानपुर पहुॅचेगी।
गाडी संख्या 09703/09704, जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09703, जयपुर-सवाई माधोपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 12 सितंबर और 13 सितम्बर को (02 ट्रिप) जयपुर से 22.50 बजे रवाना होकर 01.10 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09704, सवाई माधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर व 14 सितम्बर को (02 ट्रिप) सवाईमाधोपुर से 01.50 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
श्रीगंगानगर-खातीपुरा(जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04701, श्रीगंगानगर-खातीपुरा( जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.30 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04702, खातीपुरा (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 14 सितम्बर को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर)से 16.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
बीकानेर-चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बीकानेर-चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04737, बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर व 14 सितम्बर को (02 ट्रिप) बीकानेर से 19.05 बजे रवाना होकर 22.10 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04738, चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर व 14 सितम्बर को (02 ट्रिप) चूरू से 22.45 बजे रवाना होकर रात्रि 01.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
—————
(Udaipur Kiran)
