
हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामानंद इंस्टिट्यूट में पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने रामानंद इंस्टीट्यूट के सभागार में छात्रों के साथ सयुंक्त गोष्ठी की।
हरिद्वार पुलिस की ओर से ज्वालापुर कोतवाली के उप निरीक्षक गंभीर तोमर ने अपने सहयोगियो कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल एवं रीता रावत के साथ सभी छात्रों को नशे के विरुद्ध, महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर क्राइम के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होंने सभी छात्रों को यातायात नियमो से भी अवगत कराया एवं उनका पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।
उप निरीक्षक गंभीर तोमर ने बताया की नशे के विरुद्ध लड़ाई एक सामाजिक और सामूहिक संकल्प है, जिसमें व्यक्तिगत, पारिवारिक और सरकारी प्रयास शामिल हैं। यह एक वैश्विक समस्या है जो समाज और युवाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और उत्पादकता को प्रभावित करती है। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं को यह भी बताया की वे किस तरह महिला सम्बन्धी अपराधों से सचेत रह सकती हैं एवं किस प्रकार उसकी सुचना दे सकती हैं। उन्होंने सभी छात्रों को वर्तमान में चल रहे साइबर अपराधों की जानकारी दी ओर बताया की किस प्रकार वे इससे सुरक्षित रह सकते हैं।
संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने ज्वालापुर कोतवाली के उप निरीक्षक गंभीर तोमर, कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल एवं रीता रावत का संस्थान के छात्रों को नशे के विरुद्ध, महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर क्राइम एवं यातायात नियमो सम्बन्धी जानकारी सांझा करने के लिए धन्यवाद दिया। इस जन जागरूक अभियान में संस्थान के सभी विभागों से छात्र एवं सभी शिक्षक भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
