
-जिला पुलिस ने सभी उपमंडलों में निकाला फ्लैग मार्च
जींद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के जींद जिले में त्योहारी सीजन के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विश्वास बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने सभी उपमंडलों में भव्य फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस मार्च का नेतृत्व विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
शुक्रवार को पुलिस प्रवक्ता राजेश ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना तथा यह संदेश देना था कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है।
उन्हाेंने बताया कि यह मार्च थाना शहर, मुख्य बाजार, झांझ गेट, रामराये गेट, घंटाघर चौक थाना शहर तक निकाला गया। सफीदों में फ्लैग मार्च का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने किया। इस दौरान थाना शहर सफीदों के प्रबंधक अधिकारी निरीक्षक दिनेश कुमार तथा थाना सदर सफीदों के प्रबंधक अधिकारी डा. सुनील कुमार अपने-अपने पुलिस बल सहित शामिल रहे। मार्च पुराना बस अड्डा, एमजी रोड, अनाज मंडी मुख्य बाजारों से होकर निकाला गया। नरवाना उपमंडल में शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। यह मार्च शहर थाना नरवाना मेन बाजार, विश्वकर्मा चौक, बस अड्डा तक निकाला गया।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्यौहारों के दौरान सतर्कता बरतें, शांति एवं सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
