
गौतमबुद्ध नगर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के दिन थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में नाली के पानी के निकास को लेकर चाचा- भतीजे की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन शुक्रवार की दोपहर को पुलिस आयुक्त के सूरजपुर स्थित कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर वे धरने पर बैठ गए हैं। इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। परिजनों के अनुसार जब तक मुख्य आरोपित और इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे लोग धरना से नहीं उठेगें।
इस पर पीड़ित परिजनों से पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही हुई है तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद परिजन अपने घर वापस लौट गए।
उल्लेखनीय है कि थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में रहने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त अजय पाल तथा उनके पड़ोस में रहने वाले प्रिंस के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था। दीपावली वाले दिन प्रिंस भाटी ने अपने रिश्तेदार बोबी और मनोज आदि को बुलाया तथा इन लोगों ने अजय पाल के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। चाचा को बचाने आए भतीजे दीपांशु और सुभाष नामक एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी। इस घटना में अजय पाल और उसका भतीजा दीपांशु की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक बदमाश को कल गिरफ्तार किया था। परिजन इसकी गिरफ्तारी से खुश नहीं हैं। उन्होंने आज सुबह के समय पहले सैथली पुलिस चौकी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, उसके बाद परिजन सूरजपुर स्थित पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर आ गए। यहां पर उन लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उनकी एक-एक बात को बारीकी से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी तथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद परिजन धरना समाप्त कर घर चले गए।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी