West Bengal

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर रक्तदान शिविर का पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन

रक्तदाताओं के साथ बात करते सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर

सिलीगुड़ी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से रोजाना जागरूकता मुलक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने किया। सिर्फ रक्तदान ही नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मियों और सिविक वालंटियर के साथ आम जनता ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर, डीसीपी विश्वचांद ठाकुर, एसीपी, जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के आईसी सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील किए।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top