
जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरुवार को विश्वकर्मा थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम मनीष अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर—द्वितीय, सहायक पुलिस आयुक्त चौमू, झोटवाड़ा एवं शास्त्री नगर संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कई परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए थाना स्तर में प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नर ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशालीनगर, मुहाना, आमेर, महेशनगर, जामडोली, झोटवाडा, श्यामनगर, सांगानेर सदर एवं खोह नागोरियान थाने में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी।
जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाता है। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran)
