
वाराणसी, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । वाराणसी में छठ पूजा के मद्देनजर सोमवार को गंगा नदी के किनारे नमो घाट और अन्य प्रमुख घाटों के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने घाटों पर संदिग्ध दिखाई दे रहे लोगों की आईडी चेक की।
वहीं जिलाधिकारी ने घाटों पर जमी हुई सिल्ट की साफ सफाई की जांच की।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि गंगा नदी के किनारे घाटों को वहां की स्थानीय थाना पुलिस पूरी तरह से निगरानी में रखेगी। छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को तत्काल अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जाए। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें और वाहनों की पार्किंग को पार्किंग स्थल पर ही कराएं।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
