West Bengal

बाढ़ प्रभावित परिवारों के बच्चों को पुलिस कमिश्नर ने बांटी शैक्षिक सामग्री

शैक्षिक सामग्री वितरित करते अधिकारी

सिलीगुड़ी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से रविवार को पोराझार के बाढ़ प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की गई। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने अपने हाथों से विशेष रूप से बच्चों को स्कूल बैग, नोटबुक और पेन जैसी शैक्षिक सामग्री सौंपी।

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने बताया कि जिन बच्चों की किताबें और जरूरी कागजात बाढ़ में नष्ट हो गई उनके नाम और आवश्यक सूचि एकत्रित कर ली गई है। जिन्हें बाद में सभी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी।

इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस समय मानवीय दृष्टिकोण से भी पीड़ित परिवार को सहयोग करना जरूरी है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट पोराझार के लोगों के साथ खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भारी बारिश में सिलीगुड़ी महानंदा नदी का तटबंध टूट जाने से पोराझार में बाढ़ आ गई थी। जिसने कई घर क्षतिग्रत हो गया था।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top