
सोनीपत, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने प्रशासनिक पद की परंपरागत
छवि को पीछे छोड़ते हुए मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह घटना व्यस्त सुभाष
चौक पर बुधवार को घटी, जब स्कूटी फिसलने से एक महिला घायल हो गई। इस संवेदनशील क्षण
में ममता सिंह ने अफसर नहीं, एक संवेदनशील नागरिक की भूमिका निभाई और घायल की तुरंत
मदद की।
सोनीपत निवासी प्रियंका किसी काम से स्कूटी
लेकर एटलस रोड गई थी। सुभाष चौक पर अचानक टायर फिसलने से उनका संतुलन बिगड़ गया और
वह सड़क पर गिरकर कराहने लगीं। राहगीरों की भीड़ जुटने लगी, पर कोई तुरंत मदद नहीं
कर पाया। इसी बीच, गश्त पर निकली पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने स्थिति
देख तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और वर्दी में होने के बावजूद खुद सड़क पर उतरीं। उन्होंने
घायल महिला को संभाला, कुर्सी मंगवाकर बैठाया, पानी पिलाया और तसल्ली दी। उन्होंने
घायल की स्थिति का आकलन कर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने
के निर्देश दिए।
जब तक महिला के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे, आयुक्त ममता सिंह
वहीं मौजूद रहीं और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी। राहगीरों में से किसी ने इस पूरे
दृश्य का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रियंका ने कहा इतनी बड़ी अधिकारी से इस तरह की मदद की उम्मीद
नहीं थी। उन्होंने जो किया, वह गर्व की बात है। ममता सिंह का यह व्यवहार प्रशासनिक
सेवा में संवेदनशीलता और मानवता का प्रेरक उदाहरण बन गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
