धर्मशाला, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
धर्मशाला पुलिस थाना के तहत बड़ोल व आसपास के क्षेत्रों में लाखों के सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में शामिल इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से इन्हें पुलिस रिमांड मिला है। चोरी के मामलों में पकड़े गए आरोपियों ने बड़ोल क्षेत्र में ही तीन चोरियों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में दाड़ी के ही रहने वाले भीमसेन व झियोल के रहने वाला रॉबिन शामिल है। दोनों ही शातिरों ने चोरी के तीन मामलों में 10 लाख के करीब गहने व नगदी उड़ाई थी।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उक्त चोर क्षेत्र में लगातार घूमते हुए रैकी करते थे और घर में किसी के न होने वाले घरों को चोरी के लिए निशाना बनाते थे। इस दौरान घर में रखे हुए गहने-नगदी सहित मंहगा सामान अपने साथ ले उड़ते थे। आरोपियों से पुलिस ने एक घर में की गई गहनों व नगदी की राशि रिकवर कर ली है। इसमें आरोपियों ने गहनों को बेचकर राशि प्राप्त कर ली थी, ऐसे में पुलिस को रिकवरी करने में भी काफी मशक्कत हो रही है। अन्य चोरी किए गए सामान को भी आरोपियों ने बेच दिया है। आरोपियों को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर न्यायालय की ओर से भेजा गया है। ऐसे में आगामी मामलों की जांच-पड़ताल व रिकवरी होने की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी गई है।
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते बड़ोल व आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं पिछले एक माह से सामने आ रही थी। जिसमें शातिरों की ओर से खाली घरों में ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। इसमें पिछले माह भी 17 अक्तूबर को बड़ोल में ही एक घर व अमरटैक्स स्टोर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें मॉल के स्टोर से सामान की चोरी के साथ ही सीसीटीवी के डीवीआर को भी साथ ही ले उड़े थे। वहीं, मकान से भी चोरों ने हाथ साफ किया था। जिसमें गहनों व नगदी को अपने साथ ले उड़े थे।
वहीं, दूसरे मामले में तीन नवंबर को धर्मशाला के तहत आते बड़ोल में एक घर में शातिरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में भी साढ़े तीन लाख से अधिक के गहने व नगदी की चोरी हुई थी। इसके अलावा भी आधा दर्जन के करीब चोरी की घटनाएं धर्मशाला के बड़ोल, दाड़ी, शीला में लगातार सामने आ रही थी। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा चोरी किए गए सामान व शातिरों की जांच पड़ताल कर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस थाना धर्मशाला के एसचएओ संजय कुमार ने बताया कि गहन जांच-पड़ताल पर चोरी मामलों में संलिप्त दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में रिकवरी भी की जा रही है, जिसमें आगामी छानबीन चल रही है।
उधर, एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की तीन घटनाओं में 10 लाख के करीब गहने व नगदी मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामान की रिकवरी की जा रही है, आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है। आगामी समय में रिकवरी किए जाने के लिए प्रयास तेज़ किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया