
सिरसा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सिरसा जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने 25 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ संजय कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि फग्गू गांव से 21 ग्राम हेरोइन के साथ इंद्रजीत को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ ऐलनाबाद और रोड़ी थानों में मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने गुरुवार को बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ऐलनाबाद निवासी संजय कुमार चूरापोस्त तस्करी करने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके घर में दबिश देकर आरोपित संजय को चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि यह चूरापोस्त उसके पिता कृष्ण लाल ने उसे लाकर दिया था। आरोपित के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस ने सिरसा जिले के गांव फग्गू क्षेत्र से एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी प्रभारी राजजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गांव फग्गू की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित युवक इंद्रजीत की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 21 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ रोड़ी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
