नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने साकेत इलाके से शनिवार को एक नाबालिग सहित तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अर्जुन और जय सिंह के पास से 5.77 ग्राम की तीन टूटी हुई सोने की चेन के टुकड़े, चार मोबाइल और 3 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि एएटीएस के इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम वाहन चोरी और झपटमारी के मामलों की जांच कर रहे थी। अपराधियों की पहचान के लिए कई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर कई संदिग्धों की पहचान की। पुलिस टीम ने संदिग्धों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि नाबालिग की मदद से झपटमारी करने वाले दो बदमाश साकेत आने वाले हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाल बिछाया। इसी दौरान एक बाइक पर तीनाें संदिग्ध मौके पर आ गए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने 5.77 ग्राम की तीन टूटी हुई सोने की चेन के टुकड़े, चार मोबाइल और 3 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी