नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली के गांधी नगर इलाके में हुई एक चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि मामला 27 जून की रात का है, जब एक 19 वर्षीय युवक यश शर्मा को उसकी पीठ में चाकू के घाव के बाद अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक यश शर्मा का एक अन्य व्यक्ति रिहान और उसके साथियों मोहम्मद अमान और लकी उर्फ हार्षु से मामूली विवाद हुआ था। जब उनकी स्कूटी रिहान से टकरा गई थी। इसके बाद आरोपितों ने यश और उसके चचेरे भाई अमन शर्मा का पीछा किया और यश को चाकू मार दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपिताें के छिपने के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस की विशेष टीम ने गांधी नगर में जाल बिछाया और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि स्कूटी के टकराने को लेकर हुआ विवाद हत्या का कारण बना। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद अमान, लकी और एक नाबालिग के रूप में हुई।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
