
नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बदरपुर थाना क्षेत्र के घाेषित बदमाश (बीसी) और आदतन अपराधी दिलीप उर्फ़ दीपक उर्फ़ सोनू उर्फ़ गांजा (35) को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और 21 मोबाइल फाेन बरामद किए गए हैं।
पुलिस की क्राइम ब्रांच के उपायुक्त आदित्य गाैतम ने बुधवार काे बताया कि 17 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित काे तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास दबाेचा। पूछताछ में उसने अपनी पहचान और अपराधी रिकॉर्ड की पुष्टि की।
पूछताछ में सामने आया कि दिलीप उर्फ गांजा के खिलाफ 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, झपटमारी और लूट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। आरोपित ने खुलासा किया कि वह पॉकेटमारों और झपटमारों से चोरी के मोबाइल खरीदता था और अपने नेटवर्क के माध्यम से इन्हें नेपाल और बांग्लादेश में बेचता था।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी