
बांदा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस पटाखाें के अवैध काराेबार के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बीती देर रात मंगलवार काे एक अवैध पटाखा फैक्टरी में छापा मारा। मौके से दो आराेपिताें काे गिरफ्तार करते हुए फैक्टरी से भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित पटाखा, सामग्री, विस्फोटक रासायनिक पदार्थ आदि बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने बुधवार को बताया कि सात अक्टूबर की बीती रात थाना कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम गुरेह अंतर्गत एक खेत में बने कमरे में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध पटाखा निर्माण फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान बिसंडा थाना के हस्तम निवासी अवधेश वर्मा और खुरहण्ड निवासी मोनू सेन को गिरफ्तार किया गया है। अवैध पटाखा फैक्टरी से भारी मात्रा में बनी आतिशबाजी और पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की गई है।
सीओ ने बताया कि पूछताछ में आराेपिताें से पता चला है कि वे दीपावली के त्योहार से पूर्व पटाखा बाजारों में अवैध रूप से पटाखों की आपूर्ति करने की तैयारी में थे। इस संबंध में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि पटाखा बनाने की अवैध सामग्री वे कहां से लाते थे। इस नेटवर्क में कौन-कौन लाेग शामिल हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।—————-
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
