CRIME

राजस्थान में मादक पदार्थों पर पुलिस का करारा प्रहार: दस हजार का इनामी तस्कर को भीलवाड़ा से दबोचा

राजस्थान में मादक पदार्थों पर पुलिस का करारा प्रहार: दस हजार का इनामी तस्कर को भीलवाड़ा से दबोचा

जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान में संगठित अपराध और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे एक बड़े अभियान में स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ऐसे कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिस पर नागौर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

एडीजीपी दिनेश एमएन ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि नागौर जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामलों में वांछित बदमाश भीलवाड़ा में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही एजीटीएफ टीम ने तत्काल एक्शन लिया और सदर थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर इनामी अभियुक्त नारायण लाल जाट (33) निवासी बडलियास जिला भीलवाड़ा को दबोच लिया। उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए नागौर पुलिस को सौंपा जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित झारखंड से भारी मात्रा में डोडा पोस्त की तस्करी कर नागौर जिले और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया करता था। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपित से गहनता से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य अपराधों के बारे में खंगाल रही है।

नारायण लाल जाट नागौर पुलिस द्वारा दर्ज तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत के अफीम डोडा पोस्त जब्ती के दो बड़े मामलों में वांछित था।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top