
मुरैना, 16 जून (Udaipur Kiran) । जिले की अम्बाह पुलिस ने 8 वर्ष से फरार इनामी बदमाश रिंकू को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। बदमाश की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कई वर्षों से आदतन अपराधी वित्तपुरा पुलिस चौकी के पास किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से पहुंच रहा है। अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया के निर्देश पर थाना प्रभारी सतेन्द्र राजावत द्वारा दल-बल सहित मुखबिर की सूचना के आधार पर दविश दी। यहां एक संदेही युवक मिला।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके पास तलाशी के दौरान 315 का कट्टा और एक जिंदा राउण्ड मिला। जिस पर उत्तराखण्ड जिला ऊधम सिंह नगर थाना रूद्रपुर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। वर्ष 2020 में रूद्रपुर पुलिस ने आरोपी रिंकू शर्मा निवासी जग्गा का पुरा थाना दिमनी के विरुद्ध हत्या तथा घटना में सहयोग व आम्र्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, घटना के बाद से ही रिंकू फरार चल रहा था। दूसरी तरफ मुरैना जिले में दर्ज आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा तीन स्थाई वारंट जारी किये हैंं, जिनमें रिंकू की तलाश अम्बाह पुलिस द्वारा की जा रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
