CRIME

फर्नीचर की दुकान में छिपा रखा था 8 कुंतल अवैध पटाखा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

बारूदयुक्त अवैध पटाखा के साथ आरोपित।

मीरजापुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली व छठ पर्व से पहले जिगना थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरगढ़ बाजार स्थित एक फर्नीचर की दुकान से 8 कुंतल 25 किलो बारूदयुक्त अवैध पटाखा बरामद किया गया है। मौके से दुकान मालिक शनि केशरवानी (26) को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अवैध पटाखा भंडारण व बिक्री पर रोक लगाना है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिगना पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर हरगढ़ बाजार में स्थित फर्नीचर दुकान पर छापा मारा। तलाशी में दुकान की ऊपरी मंजिल पर भारी मात्रा में पटाखे का भंडारण पाया गया। गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि दीपावली व छठ जैसे त्योहारों में अधिक लाभ कमाने की नीयत से उसने दुकान में पटाखों को चोरी-छिपे थोक में बेचने के लिए जमा किया था।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत जिगना पुलिस के अन्य कर्मी शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top