Maharashtra

पुलिस पर हमला, तीन गिरफ्तार

मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पालघर की विक्रमगढ़ तहसील के कुर्झे गांव में सोमवार रात खवाडा विद्युत परियोजना की गाड़ियों को ग्रामीणों ने जबरन रोक लिया। सूचना मिलते ही एपीआई गोले पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से रास्ता खाली करने की अपील की, लेकिन भीड़ उग्र होकर पुलिस पर टूट पड़ी। करीब 15-20 ग्रामीणों ने हमला किया जिससे तनाव का माहौल बना। घटना के बाद विक्रमगढ़ थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अकोल काटकरी, बरकू रिंझड और दिनेश रिंझड को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच पीएसआई यशवंते कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top