
बैरकपुर, 8 अगस्त (हि.स )।
राहरा थाना पुलिस को शुक्रवार तड़के बड़ी सफलता हाथ लगी है । डी.डी. बैरकपुर की विशेष टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कांड संख्या 219/25, में डायमंड हार्बर पुलिस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत एक ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान 58 वर्षीय कांग्षा प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया जो बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के केवड़ाडांगा इलाके का निवासी है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए। जब्त सामग्रियों में नौ एमएम पिस्तौल, नौ एमएम के चार राउंड कारतूस, एक देशी एक-शॉट छोटा आग्नेयास्त्र और आठ एमएम के चार राउंड कारतूस शामिल हैं ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड होने की संभावना है, जिसकी जांच की जा रही है। सभी बरामद हथियार व कारतूस को कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी, ताकि इस मामले में अन्य आरोपितों और हथियारों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
