
नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य जिले की एएटीएस यूनिट और थाना रंजीत नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर अंतरराज्यीय वाहन चाेर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चुराकर पंजाब ले जाता था। पुलिस ने आरोपित से एक चोरी की फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। जिसे वह दिल्ली से चुराकर पंजाब ले जा रहा था। पुलिस टीम को आरोपित को पकड़ने के लिए करीब 100 किलोमीटर तक पीछा करना पड़ा। इस दौरान आरोपित ने हरियाणा के मुरथल टोल पर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश भी की, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमृतसर निवासी अमनदीप सिंह (42) के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित पहले भी 9 मामलों में शामिल रह चुका है। जिनमें कार चोरी, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले शामिल हैं। पूछताछ में आरोपित के निशानदेही पर पंजाब से तीन और लग्जरी कारें—दो क्रेटा और एक किया सेल्टोस बरामद की गईं।
मध्य जिले के डीसीपी निधिन वलसन ने मंगलवार काे बताया कि 29 जुलाई को पांडव नगर इलाके से एक इनोवा कार चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके बाद जिले की एएटीएस और थाना रंजीत नगर की संयुक्त टीम बनाई गई। तकनीकी निगरानी और मुखबीर से पता चला कि चोरी की कारों के पीछे अमनदीप सिंह नाम का अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह सक्रिय है। बीती देर रात सूचना मिली कि आरोपित चोरी की फॉर्च्यूनर लेकर पंजाब की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसका पीछा किया और मुरथल तक घेराबंदी की। जब आरोपित को पकड़ा जाने लगा तो उसने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, लेकिन खुद को बचाने के लिए थोड़ी दूरी पर कार छोड़कर खेतों में भाग गया। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे दबोच लिया।
डीसीपी ने बताया कि गिरोह का तरीका बेहद हाई-टेक है। लग्जरी कार चुराने से पहले आरोपित और उसके साथी गाड़ी पर लगे सुरक्षा सिस्टम का कोड निकाल लेते थे। कार के पीछे लगे होलोग्राम की फोटो लेकर वे दुबई में बैठे अपने तकनीकी साथी को भेजते थे। वहां से नया कोड तैयार कर मशीन के जरिए कार स्टार्ट कर ली जाती थी। अमनदीप का काम चोरी की गई गाड़ियों को दिल्ली से पंजाब पहुंचाना था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
