CRIME

मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में पकड़े गए घायल बदमाश के साथ पुलिस टीम

—सोने की चेन और तमंचा बरामद, पुलिस ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ में मिली सफलता

वाराणसी, 28 जून (Udaipur Kiran) । लालपुर रिंग रोड के पास शुक्रवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और टीम से विस्तृत जानकारी ली।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के नेतृत्व में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और कैंट थाना प्रभारी राजकुमार अपनी टीम के साथ रिंग रोड के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध प्रतीत हुए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे।

पुलिस टीम ने पीछा किया तो एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। उसका साथी बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान अजीत कुमार और उसके साथी की पहचान राजू के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से सोने की चेन (जो हालिया चेन स्नैचिंग की वारदात में लूटी गई थी) और एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी लालपुर और कैंट थाना क्षेत्रों में लूट व छिनैती की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top