
औरैया, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन का ताला तोड़कर हुई चोरी व एक सूने घर में हुई चोरी का बुधवार को पुलिस ने दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव महाराजपुर में बने पंचायत सचिवालय का 8 अगस्त 2025 को ताला तोड़कर आज्ञात चोरों ने माल पार कर दिया था तथा न्यामतपुर बिहारी में बने पंचायत सचिवालय का 13 अगस्त 2025 को ताला तोड़ा था। उसी रात फतेहसिंह का पुरवा निवासी महेश चंद्र के छोटे पुत्र विकास के सूने पड़े मकान में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर आज्ञात चोरों ने उसमें रखा सामान पार कर दिया था। पुलिस ने तीनों चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।बुधवार की सुबह पांच बजे मुखबिर की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह अपने फोर्स के साथ ककोर मार्ग पर बनी कालोनी के अंदर माल सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम श्याम सिंह पुत्र महेंद्र सिह दोहरे निवासी गांव गपकापुर थाना दिबियापुर व दूसरे ने अपना नाम दुर्गेश पुत्र रमेश चन्द्र निवासी गांव लक्ष्मण का पुरवा थाना दिबियापुर बताया। पुलिस को उनके कब्जे से तीनों चोरियों के माल तीन बड़े बैटरा, दो इनवर्टर, दो एलसीडी टीवी, एक गैस सिलेंडर, एक बड़ा स्पीकर, दो मॉनीटर, एक प्रोजेक्ट, दो पंखा, दो धुलाई मशीन, दो बड़े भगोना में ढक्कन बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) कुमार
