जौनपुर , 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्ती से पालन कर रहा, बावजूद इसके छात्र परीक्षा की सुचिता तार तार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में तिलकधारी इण्टर कालेज के ब्लाक बी से राघवेन्द्र प्रताप वर्मा (28) पुत्र जगत पाल निवासी लोखारीपुर पोस्ट मण्दवा थाना सुल्तानपुरघोष जनपद फतेहपुर जो दूसरे अभ्यार्थी विरेन्द्र कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है। जिसके पास से एक आधार कार्ड एक प्रश्न पुस्तिका मिली।
वहीं दूसरी तरफ तिलकधारी इण्टर कालेज के ही ब्लाक ए से अभय मद्धेशिया पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नं0 3 जमीन दुर्गा, थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ 18 वर्ष 6 माह परीक्षा फार्म भरते समय अपनी उम्र 17 वर्ष 6 माह के स्थान पर 18 वर्ष दर्शाया गया था। जिसे परीक्षा देने के दौरान पुलिस चेकिंग में गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध थाना लाइन बाजार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसके पास से आधार कार्ड व पैन कार्ड एडमिट कार्ड मिला।
इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के तिलकधारी इंटर कॉलेज से दो छात्रों को परीक्षा देने से पहले चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसमें एक छात्र का जन्म तिथि प्रवेश पत्र और आधार कार्ड से मैच नहीं कर रहा था जबकि दूसरा छात्र एक दूसरे छात्र के स्थान पर बैठकर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव