
सांबा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोवंश तस्करों और उनके समर्थकों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने घगवाल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी के दो प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया तथा दो गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके चंगुल से चार गोवंश को मुक्त कराया।
गोवंश के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिए गए। विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना घगवाल के पुलिस चौकी राजपुरा की एक पुलिस टीम ने नाका राजपुरा पर पंजीकरण संख्या जेके02डीजी-4617 वाले एक ऑटो लोडर को जाँच के लिए रोका। जाँच के दौरान वाहन के अंदर एक गोवंश पाया गया जिसे क्रूरतापूर्वक बाँधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। गोवंश तस्करों की पहचान अमजद खान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी फिंडर खौर देवियां आरएस पुरा जिला जम्मू और तृप्ता देवी पत्नी राज कुमार निवासी फिंडर आरएस पुरा जिला जम्मू के रूप में हुई है। एफआईआर संख्या 74/2025 धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन घगवाल में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गोवंश तस्करी की एक अन्य घटना में पुलिस स्टेशन घगवाल की एक पुलिस टीम ने नाका तपयाल में एक ऑटो लोड कैरियर पंजीकरण संख्या जेके21डी-4187 को रोका और तीन गोवंश को बचाया जिन्हें बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। एफआईआर संख्या 75/2025 धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन घगवाल में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
