CRIME

पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी

जालौन, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने बुधवार/ गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के दो मामलों में न्यायालय में पेशी पर न जाने के कारण दो साल से वह वांछित चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने उन पर इनाम घोषित किया था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दो वांछित बदमाश महाराजपुरा पुल के पास मध्य प्रदेश की तरफ से आए हुए हैं और संदिग्ध हालात में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों बदमाश निकले तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों के पास से दो हजार रुपये मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजकुमार गुर्जर व दलवीर सिंह निवासी भूरे का पुरा थाना इनडौरी जिला भिंड मप्र बताया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश बहादुर सिंह ने गुरूवार काे बताया कि दोनों के ऊपर मध्यप्रदेश में लूट, हत्या, चोरी जैसे कई मुकदमा दर्ज हैं। कोतवाली में चोरी के दो मुकदमा दर्ज हैं और दो साल से दोनों बदमाश इन मुकदमों में वांछित चल रहे थे। जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top